Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में ही बनाएं ब्लीच, निखर जाएगी हाथों की रंगत

hands

Hands

अक्सर लोगो के हाथों (Hands) और चेहरे की रंगत अलग अलग सी नजर आती है। ऐसा अपने हाथ की ठीक ढंग से देखभाल न करने की वजह से होता है। इसलिए चेहरे और हाथ का रंग अलग अलग नजर आने लगता है।

ऐसे में आज हम आपको घर में मौजूद कुछ चीजों से होममेड ब्लीच बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे लगाकर आप अपने हाथों (Hands) का रंगत को निखार सकती है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

होममेड ब्लीच (Homemade Bleach) बनाने के लिए सामाग्री-

एक कच्चा आलू

एक चम्मच नींबू का रस

एक चम्मच शहद

एक चम्मच चावल का आटा

होममेड ब्लीच (Homemade Bleach) बनाने का तरीका- 

एक बाउल में आलू को कद्दूकस कर लें। फिर इसके रस को निचोड़कर निकाल लें।

अब इस आलू के रस में नींबू का रस और शहद मिक्स कर लें। साथ में चावल का आटा मिलाकर पैक बना लें।

लीजिए तैयार है आपका होममेड ब्लीच

अब इसे हाथो पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ा लें।

इस पैक से न सिर्फ आपके हाथों की रंगत निखरेगी बल्कि स्किन सॉफ्ट भी हो जाएगी।

Exit mobile version