जब भी कभी आप बाहर किसी ब्रांडेड आउटलेट पर आइस्क्रीम (Ice Cream) खाने जाते हैं तो देखते हैं कि आइस्क्रीम का एक कप ही 200-300 रूपये का मिलता हैं जो कि किसी भी आम इंसान के लिए बहुत महंगा हैं। लेकिन कई बार बच्चे जब जिद करने लगते हैं तो उन्हें खिलानी ही पड़ती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही वनीला ओरियो आइस्क्रीम (Vanilla Oreo Ice Cream) बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सस्ते में तैयार हो जाएगी और बच्चों को भी खुशी मिलेगी। आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में…
Vanilla Oreo Ice Cream बनाने की सामग्री
– 250 ग्राम चिल्ड विपिंग क्रीम
– 1 कप कंडेन्स मिल्क
– 1 चम्मच वेनिला एसेंस
– 10 ओरियो कुकीज़
– पिसी हुई चीनी
Vanilla Oreo Ice Cream बनाने की विधि
– ज़िप लॉक बैग लें और अपने ओरियो कुकीज़ को रखें।
– रोलिंग पिन के साथ ओरियो कुकीज़ को क्रश करें और एक तरफ रखें।
– एक बाउल लें उसमें क्रीम और पिसी हुई चीनी डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें।
– अब क्रीम में वनीला एसेंस मिलाएं।
– साथ ही औरियो बिस्किट की क्रीम निकालकर मिश्रण में मिला दें।
– अब एक बाउल में रखकर डीप फ्रीज कर दें।
– 5 घंटे बाद फ्रिज से निकालने के बाद ऊपर से क्रश किया हुआ ओरियो बिस्किट डालकर खाएं Vanilla Oreo Ice Cream।