स्मार्टफोन कंपनी Honor ने कन्फर्म कर दिया है कि वह 18 मई को चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor Play 5 लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कंपनी इस अपकमिंग फोन के फीचर्स को टीज कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने बताया कि ऑनर प्ले 5 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा होगा। हालांकि, कंपनी ने इस टीजर में कैमरा के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
पिछले दिनों आए एक टीजर में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन को दिखाया गया था। इसमें बताया गया था कि यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का रियर पैनल दो पैटर्न- ग्रेडियंट और लेजर फिनिस वाला होगा। यह फोन को काफी प्रीमियम और शानदार लुक देगा। कंपनी ने इस फोन की थिकनेस 7.46mm रखी है।
रिलायंस जियो के जानिए कुछ खास प्लान्स, जो डेटा के साथ Disney + Hotstar की मेंबरशिप देते हैं फ्री
अफवाहों की मानें तो ऑनर प्ले 5 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि ऑनर प्ले 5 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट ऑफर कर सकती है। ओएस की जहां तक बात है तो फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड कंपनी का कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन की बैटरी के बारे में कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह 3800mAh की बैटरी के साथ आएगा और यह 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगा।