Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘Honor’ 16 जून को लॉन्च करेगा अपनी नई सीरीज,108MP तक का होगा कैमरा

'Honor' will launch its new series on June 16, camera will be up to 108MP

'Honor' will launch its new series on June 16, camera will be up to 108MP

टेक कंपनी ऑनर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Honor 50 को 16 जून को लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज को कंपनी अभी चीन में लॉन्च करेगी। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन- Honor 50 और Honor 50 Pro की एंट्री होगी। ऑनर 50 सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दन बचे हैं, लेकिन इसी बीच जीएसएम अरीना ने इस सीरीज को दोनों स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है। मिलेगा 108 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी कैमराजीएसएम अरीना की रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज के बेस वेरियंट यानी ऑनर 50 में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर करेगी। वहीं, ऑनर 50 प्रो 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो ऑनर 50 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बात अगर ऑनर 50 प्रो की करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्लेडिस्प्ले की जहां तक बात है तो ऑनर 50 में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, ऑनर 50 प्रो 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.57 इंच की फुल एचडी+ OLED स्क्रीन के साथ आ सकता है। बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए ऑनर 50 में साइड माउंटेड और 50 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की संभावना है।

भारत में जल्द दस्तक देगा Xiaomi का ‘Lite & Loaded’ स्मार्टफोन 

मिलेगी 100 वॉट तक की फास्ट चार्जिंगकंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को 8जीबी रैम औप 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी। प्रोसेसर की बात करें तो ऑनर 50 में स्नैपड्रैगन 778G और ऑनर 50 प्रो में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए ऑनर 50 में 4200mAh और ऑनर 50 प्रो में 4400mAh की बैटरी मिलेगी। ऑनर 50 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग और ऑनर 50 प्रो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। ऑनर 50 सीरीज की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

 

Exit mobile version