हुवावे के सब-ब्रांड Honor ने होम मार्केट चीन में Honor Tab X7 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Honor Tab X7 टैब को LTE और Wi-Fi वेरिएंट में पेश किया गया हैं। ऑनर का लेटेस्ट टैबलेट 8 इंच IPS डिस्प्ले और मीडियाटेक के चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट Honor Tab X7 टैबलेट में 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इस टैब के बैक में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। यहां हम आपको इस टैब के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी दे रहे हैं।
गूगल लेकर आया नया फीचर, बिना पासवर्ड कर सकते हैं लॉगइन
Honor Tab X7 स्पेसिफिकेशन्स
Honor Tab X7 टैबलेट में 8 इंच का IPS डिस्प्ले पैनल दिया है, जिसका रेजलूशन 1280×800 पिक्सल है। Honor Tab X7 टैबलेट की डिस्प्ले चीन के नेशनल आई इजीनियरिंग सेंसर फॉर आई केयर के साथ राइनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आती है। ऑनर का यह टैबलेट MediaTek MT8768T प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ऑनर का यह कस्टम यूजर इंटरफेस Magic UI 4.0 के साथ पेश किया है। इस टैबलेट के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस टैब में 5,100mAh की बैटरी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज में लगातार 10 घंटे तक HD वीडियो और 88 घंटे तक ऑडियो प्ले कर सकता है।
दमदार फोन के बाद अब Redmi लेकर आया है फुल HD डिस्प्ले के साथ दमदार टीवी
Honor Tab X7 टैबलेट को तीन अलग-अलग कॉनफीग्रेशन में पेश किया गया है। इस टैब का लोवर वेरिएंट 3GB की RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिर्फ wi-fi कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इस टैब को 899 युआन (करीब 10,200 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस टैबलेट का हायर वेरिएंट 1,199 युआन (करीब 13,600 रुपये) के साथ पेश किया गया है। हायर वेरिएंट को 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस टैब के चिल्ड्रन्स वेरिएंट को 999 युआन (करीब 11,300 रुपये) में पेश किया गया है।