Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू ट्रेलर ने 20 गाड़ियों को मारी टक्कर; 4 की मौत

Horrible accident on Mumbai-Pune Expressway

Horrible accident on Mumbai-Pune Expressway

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे ( Mumbai-Pune Expressway) पर भीषण हादसा (Accident) हुआ है। एक बेकाबू ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के बाद हुई दुर्घटना में 20 गाड़ियों को टक्कर मारी है। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर भारी जाम लग गया। भारी यातायात के कारण वाहनों की लंबी कतारें 5 किलोमीटर तक दिखाई दी। ट्रेलर की टक्कर इतनी तेज थी कि करीब तीन गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कई अन्य गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है और कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे ( Mumbai-Pune Expressway) सबसे व्यस्त एक्सप्रेसवे है। वीकेंड होने की वजह से गाड़ियों का भारी दबाव था, इस बीच हादसा हो जाने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। खोपोली इलाके के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, नवनिर्मित सुरंग के पास लगभग 20 गाड़ियों को बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मारी। यह हादसा नई सुरंग और फूडमॉल होटल के बीच हुआ। हालांकि, इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और हादसे के बाद गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

दुर्घटना लोनावला खंडाला घाट से मुंबई जाने वाली लेन पर उतरते समय एक ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से हुई। अनियंत्रित ट्रेलर ने अपने आगे चल रही कई गाड़ियों और ट्रकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

हादसे के बाद इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। हादसे के बाद फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए पुलिस यातायात व्यवस्था में आवश्यक बदलाव कर रही है। खोपोली पुलिस और स्थानीय राहत और बचाव टीम मौके पर मौजूद है।

Exit mobile version