उत्तराखंड में बागेश्वर जिले की गरूड़ तहसील में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने नायब तहसीलदार गरूड़ के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरूड़ से देवनाई की ओर जा रही एक कार मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे डुगरी-चाखेड़ा के निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, ये है वजह
मृतक की पहचान गोपाल राम निवासी ग्राम पोखरी के रूप में हुई है। घायलों में दीवान सिंह निवासी ग्राम भागरतोला को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि धरम राम निवासी ग्राम पोखरी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बैजनाथ में किया जा रहा है।