जौनपुर जिले में रविवार सुबह जलालपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर बारातियों से भरीबोलेरो एक प्राइवेट बस से टकरा गई। इस हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। उधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म निर्माता-निर्देशक व लेखक प्रकाश झा ने की भेंट
क्षेत्र के तरियारी, सेहमलपुर गांव से बोलरो चालक अतुल सरोज के भाई शैलेन्द्र सरोज की बरात वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बौराहा गांव शनिवार को गई थी। जहां से सुबह साढ़े सात बजे बरात लौट रही थी कि बोलरो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलरो अपना ट्रैक छोड़कर दाहिने तरफ दूसरे ट्रैक पर जा गिरी। वहीं प्राइवेट बस का आगे का शीशा टूट गया है।
बस चालक दुर्घटना के बाद भाग निकला। दुर्घटना के बाद आसपास के गांव से मौकास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई थी। मृतकों में रामलाल सरोज दूल्हा शैलेन्द्र का मामा तथा जवाहिर सरोज मौसा आदि शामिल हैं।
चीन का नकली सूरज, असली से है 10 गुना अधिक शक्तिशाली, जानें विशेषता
दुर्घटनास्थल पर थानाध्यक्ष जलालपुर सत्य प्रकाश सिंह समेत अन्य पुलिस बल दुर्घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।
मृतकों की पहचान रामलाल सरोज (52) निवासी ऊदपुर, जवाहिर प्रसाद सरोज( 60) निवासी डिंगुरपुर, तथा पंडित (50) निवासी कोतवालपुर के रूप में हुई। जबकि गम्भीर रूप से जख्मी अतुल सरोज (36 ) मजीद (50 ) नाई, रामजीत सरोज (55) निवासी तरियारी सेहमलपुर को ट्रामा हायर सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है।