Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेरूत में हुआ भीषण विस्फोट, एक झटके में गई सैकड़ों की जान, देखें दिल दहला देने वाला ये Video

भीषण विस्फोट

बेरूत में हुआ भीषण विस्फोट, एक झटके में गई सैकड़ों की जान, देखें दिल दहला देने वाला ये Video

बेरूत। लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार शाम को हुए एक भीषण विस्फोट में करीब 100 लोगों की मौत हो गई जबकि 4000 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये।

अल-जजीरा टेलीविजन चैनल ने लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी। अल-जजीरा टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक ताजा जानकारी के अनुसार बेरूत पोत पर हुए इस भीषण धमाके में करीब 100 लोगों की मौत हुई है जबकि 4000 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये।

लेबनान : बेरूत में भीषण विस्फोट में 50 की मौत, 2750 से अधिक घायल

इससे पहले लेबनान के गृह मंत्री मोहम्मद फहमी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका कोई हमला था अथवा बेरूत पोत पर विस्फोटकों के भंडारण वाली जगह के कारण हुआ। बेरूत का पोत ऐसी जगह है जहां भारी मात्रा में विस्फोटकों का भंडारण किया जाता है। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि बेरूत धमाके के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

दियाब ने कहा, “आज जो कुछ भी हुआ उसके लिए सजा दी जायेगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।” प्रधानमंत्री हसन दियाब ने मित्र देशों से लेबनान की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “हम जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक स्तर पर सहयोग करने के लिए तैयार हैं। मैं आप सभी से लेबनान के घावों पर मलहम लगाने के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं।”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेबनान धमाके को बताया ‘अटैक’

इस भीषण धमाके के कारण बेरूत के रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है। फ्रांस और इजरायल समेत कई अन्य देशों ने लेबनान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

घटना के एक अन्य वीडियो घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। स्थानीय अस्पतालों ने इस धमाके में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों से रक्त दान करने की अपील की है।

Video

Exit mobile version