Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन की मौत, 2 घायल

भीषण सड़क हादसा

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा

बलरामपुर। उतरौला कोतवाली क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे लोगों के वाहन के एक ट्रक से टकरा जाने की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात बहराइच से एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रही स्कॉर्पियो जीप की जिले के गालिबपुर गांव के पास ट्रक में भिडंत हो गयी।

सीएम योगी बोले-कोरोना कंट्रोल के लिए छह जिलों में बरतें विशेष सतर्कता

इस हादसे में सिराज अहमद (58) अरशद हुसैन (48) और नूरजहां (45) वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि हुमैरा और कुनैन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बहराइच भेज दिया गया है।

Exit mobile version