होशगांबाद। मध्यप्रदेश के होशगांबाद जिले के बाबई थाना क्षेत्र में एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे ट्रक जलकर खाक हो गया है। ट्रक में भरे सिलेंडर एक के बाद एक फटने से आग के आसमान में उठते गोले कई किलोमीटर दूर तक देखे गए है।
एनसीबी को नहीं मिला चारो अभिनेत्रियों का ड्रग पेडलर से कोई संबंध
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोपाल से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक होशगांबाद होते हुए पिपरिया की ओर जा रहा था। बाबई थाना क्षेत्र के आंचलखेड़ा के तवा पुल के पास कल रात ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक चालक और सह चालक घबराकर ट्रक से उतरकर फरार हो गये। आग से ट्रक में रखे सिलेंडर तेज धमाकों के साथ एक के बाद एक फटने लगे और आग के गोले आसमान में उठने लगे।
Fire in a truck loaded with LPG cylinders and subsequent series of explosions in the cylinders caused panic in Hoshangabad district of Madhya Pradesh on Monday night.@NewIndianXpress @TheMornStandard pic.twitter.com/TBtj79Yj0C
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) September 29, 2020
आगजनी की सूचना मिलने पर बाबई थाना से थाना प्रभारी आशीष सिंह पंवार बल के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका बाबई और होशगांबाद से दमकल को बुलाया गया है। धमाकों की आवाज शांत होने और आग बुझने के बाद पूरी तरह जल चुके ट्रक को जेसीबी के सहयोग से मार्ग से अलग कर अल सुबह आवागमन पुन: शुरू किया जा सका।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बताया कि ट्रक में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर बम की तरह फटने लगे थे। ट्रक और सिलेंडर पूरी तरह जल कर खत्म हो गये हैं। आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट अभी उन्हें मिली नही है। आगजनी से आस-पास की संपत्ति को कोई नुकसान नही हुआ है। साथ ही कोई जनहानि भी नहीं हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक और सह चालक फरार है।