बहराइच। शहर में एक निजी अस्पताल का संचालन कर रहे हैं संचालक पर दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने फायरिंग (Shot) की। अस्पताल संचालक के पैर में गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुए है। शनिवार सुबह फायरिंग की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है। जख्मी निजी अस्पताल संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के निवासी विनीत सिंह शहर में ही एक निजी अस्पताल का संचालन करते हैं। शनिवार सुबह विनीत सिंह बाइक से घर से किसी आवश्यक कार्य से निकले थे। अस्पताल संचालक विनीत जब जिला अस्पताल चौराहे के निकट पहुंचे तो लघु शंका के लिए उन्होंने बाइक सड़क के किनारे खड़ी कर दी। विनीत जब लघु शंका कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक पर पीछे से आए दो युवकों ने उन पर गोलियां (Shot) बरसाना शुरू कर दी।
पहले फायरिंग पर विनीत जान नहीं पाए फिर जब पीछे मुड़े तो अपने ऊपर फायरिंग होते देख शोर मचाते हुए भागने लगे। भागते समय एक गोली विनीत के पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। फायरिंग और विनीत की चीखपुकार पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक फायरिंग कर रहे बाइक सवार बदमाश असलहा हवा में लहराते हुए भाग गए।
22 लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध की मिली लाश, आत्महत्या का शक
आसपास के लोगों ने तत्काल जख्मी विनीत को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। घटना की सूचना पाकर कोतवाली नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर विनीत का बयान दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज की फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बाइक सवार फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा का कहना है की घटना की जांच कर पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करेगी।