पणजी। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को हॉस्पिटलिटी इन्डस्ट्री से भारत की शक्ति का लाभ विश्व स्तर पर उठाने का आह्वान किया।
श्री नायडू ने यहां गोवा के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में एक समारोह में ‘अतिथि देवो भव’ की भारतीय अवधारणा का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति, हमारे व्यंजन और विदेशियों के प्रति हमारे स्वागत के तौर तरीकों से देश में पर्यटकों को अधिक आकर्षित करने में मदद मिल सकती है।
लखनऊ पहुंची कोविड-19 की पहली खेप, 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ताओं में से एक के रूप में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने 87.5 लाख लोगों को रोजगार दिया जो वर्ष 2018-19 में कुल रोजगार का 12.75 प्रतिशत है।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह क्षेत्र महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विदेशी यात्रियों के आवागमन में कमी, नौकरी में कमी और मंदी अस्थायी होगी तथा हॉस्पिटलिटी इन्डस्ट्री में फिर उछाल आएगा।
उन्होंने कहा कि गोवा एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन स्थल का महत्व है। गोवा की प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, यहां पर्यटकों को कला और वास्तुकला से लेकर मेले और त्योहार रोमांचित करते हैं। विदेशी और घरेलू पर्यटकों के दिलों में गोवा का एक विशेष स्थान है।