Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी के करीबी का होटल सीज

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) एवं उनके करीबियों पर उत्तर प्रदेश सरकार का लगातार शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को उनके करीबी तुफैल अंसारी द्वारा संचालित मिटाउन होटल मोहम्मदाबाद कस्बे को प्रशासन द्वारा सीज कर दिया गया।

उप जिलाधिकारी भारत भार्गव एवं क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद का हितेंद्र कृष्ण एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में होटल का संचालन रोककर उसके मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया। श्री भार्गव ने बताया कि नगर के मध्य में स्थित मिड डाउन होटल कि विगत एक जुलाई को जांच की गई थी जिसमें अग्निशमन संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र का ना होना तथा जीएसटी प्रमाण पत्र का ना होना तथा और भी अनेक कमियां पाई गई। जिसमें भविष्य में दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए होटल को बंद करते हुए नोटिस चस्पा किया गया।

इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि जब तक विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त ना कर ले तब तक इस होटल का संचालन कदापि न किया जाए। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मोहम्मदाबाद नगर के अकटहिया मोहल्ले एवं काजी टोला में भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए गए पोखरो को जिसे भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर बेचने का काम किया जा रहा था। जिसको स्थानीय प्रशासन ने जप्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की संपत्ति का बोर्ड लगा कर यथा शीघ्र पोखरे के रूप में परिवर्तित करने के दिशा निर्देश दिए गए।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी भारत भार्गव क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव सहित काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी तूफेल अंसारी का यूसुफपुर मोहम्मदाबाद बाजार में स्थित होटल मिड टाउन को बंद कर नोटिस चस्पा करने के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी भारत भार्गव एवं क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण मौजूद थे।

Exit mobile version