मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मंत्री समूह की बैठक में महाराष्ट्र में रात 10 बजे तक होटल व रेस्टोरेंट खुले रखे जाने का निर्णय लिया है। मंत्री समूह में फिलहाल मंदिर, सिनेमागृह, नाट्यगृह व मल्टिप्लेक्स बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही मंत्री समूह में शादी समारोह में लोगों की उपस्थित होने की क्षमता बढ़ाने का भी निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंत्री समूह की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि मुंबई सहित अन्य शहरों में होटल व रेस्टोरेंट का समय बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए टास्क फोर्स से चर्चा के बाद होटल व रेस्टोरेंट 50 फीसदी की क्षमता की शर्त पर रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है। राजेश टोपे ने बताया कि होटल मालिक व सभी भोजन परोसने वालों को कोरोना का दोनों डोज लेना अनिवार्य किया गया है।
साथ ही होटल में सामाजिक दूरी का पालन करना ,कोरोना नियमावली का पालन करना, और सभी ग्राहकों का मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसी प्रकार मंत्री समूह की बैठक में शादी समारोहों में हॉल में अब 100 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है। अगर शादी बाहर ओपेन जगह पर हो रही है तो यह मंजूरी 200 लोगों की रहेगी। इसी तरह जिम व मॉल भी रात 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गई है। जिम व मॉल में कोरोना के दो डोज ले चुके लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी।
किसानों के लिए मिट्टी के खनन व परिवहन हेतु आनलाईन रजिस्ट्रेशन का किया गया प्रावधान : जैकब
राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी में 1 फीसदी आरक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कोरोना की वजह से जिन महिला कर्मचारियों के पति का निधन हुआ है, ऐसी महिला कर्मचारियों के लिए सरकारी आवासगृह बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है।
राजेश टोपे ने बताया कि कल राज्य सरकार ने 17 अगस्त से स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया था। टास्क फोर्स ने मंत्री समूह की बैठक में इस निर्णय पर आपत्ति जताई । टास्क फोर्स का कहना था कि अभी तक छात्रों का वैक्सिनेशन नहीं किया गया है।
इसलिए इस विषय पर मुख्यमंत्री टास्क फोर्स के साथ अलग से बैठक कर फिर से निर्णय ले सकते हैं। राजेश टोपे ने सभी नागरिकों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करने की अपील की है।