लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi) और उनके मंत्रिमंडल के 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह (swearing-in) को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त तैयारियां की हैं। ये तैयारियां ऐसी हैं कि शपथ ग्रहण वाले दिन उत्तर प्रदेश के हर जिले, शहर, तहसील कस्बे और गांव के मंदिरों में दो घंटे तक घंटे बजेंगे। आरतियां होंगी और लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना होगी। यही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों से साधु-संतों को शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ आने का बुलावा भेजा गया है। पार्टी की ओर से यहां तक निर्देश दिये गये हैं कि लखनऊ आने वाला हर कार्यकर्ता अपनी गाड़ी पर झंडे लगाकर आये।
भारतीय जनता पार्टी शपथ ग्रहण समारोह को एक भव्य ऐतिहासिक समारोह के तौर पर आयोजित करने की तैयारी कर रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक लखनऊ में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के सभी जिलों, मंडल और शक्ति केंद्रों तक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए बाकायदा जिला अध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि वह सूची बनाकर प्रदेश मुख्यालय में भेजें, ताकि उसी के अनुसार व्यवस्थाएं की जा सकें। भाजपा के निर्देश के मुताबिक तय हुआ है कि जिस दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, उस दिन सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक प्रदेश के सभी शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके के मंदिरों में लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना करेंगे।
साधु संत भी बढ़ायेंगे योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की शोभा
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के मुताबिक, भारतीय हिंदू सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्यक्रम से पहले पूजा-अर्चना तो होती ही है। फिर योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण जैसा पुनीत कार्यक्रम हो, तो कार्यकर्ता मंदिरों में लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना करेंगे ही। शपथ ग्रहण समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र से दो-दो कार्यकर्ताओं को एक दिन पहले यानी 24 मार्च को ही लखनऊ बुलवा लिया गया है। पार्टी ने निर्देश दिया है कि लखनऊ आने वाले सभी कार्यकर्ता, जो अपने वाहनों से आ रहे हों, वह गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाकर आयें। इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख चौराहों, बाजारों में होर्डिंग लगाने और उसे पूरी तरीके से सुसज्जित करने का भी निर्देश दिया गया है। भाजपा के एक प्रमुख नेता कहते हैं कि योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल और उसके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, शहरों, तहसीलों, कस्बों और गांवों तक के प्रमुख चौराहे होर्डिंग्स और झंडे-बैनरों से लकदक कर दिये जायेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को उत्सव के रूप में मनाएगी भाजपा
भाजपा की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में पूरे प्रदेश के मठ-मंदिरों के साधु-संतों की सूची बनाकर उन्हें शपथ ग्रहण में लाने के लिए कहा गया है। इसकी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक को दी गयी है। भाजपा ने सिर्फ मठ मंदिरों के साधु-संतों को ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख वर्गों के लोगों को भी लखनऊ आमंत्रित किया है। इनमें समाजसेवी, साहित्यकार, प्रोफेशनल्स, डॉक्टर, इंजीनियर समेत हर वर्ग और समुदाय के लोग शामिल हैं। लखनऊ पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश कार्यालय से ही सभी लोगों के लिए आमंत्रण कार्ड और प्रवेश पत्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के मुताबिक 25 मार्च को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह एक ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पक्ष और विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
योगी 2.0 कैबिनेट में 48 मंत्री लेंगे शपथ, इनको फिर से मिल सकती है ज़िम्मेदारी
शपथ ग्रहण समारोह के लिए शासन 70 हजार की भीड़ के हिसाब से तैयारी कर रहा है। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए संख्या एक लाख तक पहुंचने का भी अनुमान है। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक भी की है।