Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिलेंडर विस्फोट से मकान हुआ जमींदोज़, 3 बच्चों समेत सात लोगों की मौत

house collapsed

house collapsed

गोण्डा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में अर्ध रात्रि को सिलेंडर विस्फोट से मलबे के नीचे दबने के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है। हालांकि विस्फोट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

मंगलवार की रात्रि उक्त गांव में नूरल हसन के घर अचानक विस्फोट होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस भीषण हादसे में मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं तथा 3 बच्चे शामिल हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें आज का भाव

ग्रामीणों द्वारा रात्रि में ही डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स एसपी संतोष कुमार मिश्र आईजी राकेश सिंह मौके पर कैंप कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा एक जेसीबी व पोकलैंड मशीन से मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना वजीरगंज टिकरी क्षेत्र से डायल 112 पर सूचना मिली कि सिलेंडर विस्फोट के बाद मकान की छत गिर गई है। सूचना के बाद तत्काल आईजी व व मौके पर पहुंचे प्रशासन व ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है। अब तक मलबे के नीचे दबे 14 लोगों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पुरुष, 2 महिलाएं तथा 3 बच्चे शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। प्रशासन व पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है। फॉरेंसिक सहित अन्य टीमों को भी यहां बुलाया गया है।

विस्फोट के विषय में उन्होंने बताया कि जो प्रारंभिक सूचना मिली है उसके मुताबिक सिलेंडर विस्फोट से छत गिरना बताया जा रहा है। अभी हमारी प्राथमिकता राहत व बचाव कार्य की है। जो भी तथ्य सामने आते हैं उस हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

Exit mobile version