भोपाल। भोपाल में विभिन्न अवैधानिक कार्यों में लिप्त माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच आज यहां छोलामंदिर क्षेत्र के कुख्यात आरोपी प्रदीप पांडेय के तीनमंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया गया।
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया ने शुरू की ‘अमेज़न अकादमी’
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रदीप के खिलाफ यहां विभिन्न थाना क्षेत्रों में 71 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, जुआ, सट्टा, अड़ीबाजी, हथियारों की तस्करी और अन्य तरह के अपराध शामिल हैं। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने 50 वर्षीय प्रदीप के यहां शिवशक्ति नगर क्षेत्र में स्थित तीनमंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई की, जो अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया था। इस मकान की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गयी है।
पुड्डुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडि कृष्ण राव का इस्तीफा
भोपाल शहर ही नहीं, वरन संपूर्ण जिले में पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले दर्जनों लोगों की अवैध तरीके से बनीं संपत्तियों को इसी तरह ध्वस्त किया गया है। संबंधित क्षेत्रों में ऐसे आरोपियाें का भय समाप्त या कम करने के उद्देश्य से इस तरह की कार्रवाइयां की जा रही हैं।