Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरा, एक की मौत

linter

linter fell

हाथरस। कोतवाली सासनी क्षेत्र के नानऊ रोड पर शनिवार को निर्माणाधीन मकान का लिंटर (Linter)  भरभरा कर गिर गया। मलबे में दबकर ठेकेदार की मौत हो गई और दो मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नानऊ रोड स्थित लहौर्रा धर्मकांटे के पास मोहल्ला आशा नगर निवासी प्रदीप कुमार के मकान पर निर्माण कार्य चल रहा था।

इसमें बेसमेंट खुदाई के बाद लिंटर डाला जा रहा था। यहां पर शनिवार को ठेकेदार दो अन्य मजदूर के साथ लिंटर के नीचे काम कर रहे थे। तभी लिंटर के नीचे लगी बल्ली अचानक टूट गई, जिससे लिंटर भरभराकर गिर गया।

लिंटर के नीचे खडे़ ठेकेदार शेर सिंह की मौके पर मौत हो गई। दो मजदूर आकाश व सुभाष घायल हो गये। घटना की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड जुट गई।

सूचना पाकर एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव मय फोर्स और जेसीबी सहित मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण दोनों मजदूरों को अलीगढ रेफर कर दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version