Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली विजय मिश्रा के भतीजे का आठ करोड़ का मकान जब्त

Vijay Mishra

Vijay Mishra

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही की पुलिस ने शासन स्तर पर चिह्नित सफेदपोश माफिया विजय मिश्रा (Vijay Mishra)  गैंग के सक्रिय सदस्य एवं उनके भतीजे सतीश मिश्रा के आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से इलाहाबाद के अल्लापुर में बने दो मंजिला मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोरतम कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बन्धित विजय मिश्रा (Vijay Mishra)  के भतीजे सतीश मिश्रा द्वारा आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से खरीदे गए एक भवन बाघम्बरी आवास योजना अल्लापुर, जनपद प्रयागराज जो उनकी पत्नी वैशाली मिश्रा और सास माधुरी देवी पत्नी रामजी निवासी तुलापुर सिकंदरा, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज के नाम से क्रय की गई।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला भवन जिसकी अनुमानित कीमत आठ करोड़ 25 लाख रुपए है। उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही, गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस और प्रशासनिक टीम द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि सतीश मिश्रा वर्ष 2007 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। गैंग लीडर वह कुख्यात माफिया विजय मिश्रा का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनैतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है।

गैंगलीडर और चिह्नित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version