Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेरूत बंदरगाह पर हुए शक्‍तिशाली विस्‍फोट में कितना था अमोनियम नाइट्रेट

लेबनान में धमाका

लेबनान में धमाका

लेबनान। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआइ ने बेरूत में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में संकेत दिया है कि विस्फोट 2750 टन नहीं, 500 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुआ था। एफबीआइ की जांच सामने आने के बाद लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री हसन दियाब ने सवाल उठाया है कि 2250 टन अमोनियम नाइट्रेट कहां गया। यह कौन लेकर आया। किसके जहाज में आया, इसका कोई पता नहीं है।

बाइक बोट: ED की रडार पर आरोपी बसपा नेता संजय भाटी की पत्नी और कंपनी के 5 डायरेक्टर

यह भी अभी तक जानकारी नहीं हुई है कि लेबनान में इतना विस्फोटक कैसे आया। सुरक्षा बलों ने भी अभी तक इस संबध में कोई जानकारी नहीं दी है। बेरूत में 4 अगस्त को भीषण विस्फोट में दो सौ लोगों की मौत हो गई थी। छह हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। यही नहीं तीन लाख लोग बेघर हो गए। पोर्ट के 12 नंबर वेयरहाउस में 2014 से भंडारित अमोनियम नाइट्रेट के कारण यह जानलेवा विस्फोट हुआ था।

पाकिस्तानी महिला बन गई ग्राम प्रधान, पोल खुलने पर छोड़ा पद, होगी FIR

इस हादसे में करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ। दुनिया के कई देशों की ओर से लेबनान को सहायता भेजी गई। अभी तक इस मामले में सुरक्षा बल कोई खास जानकारी नहीं कर सके हैं। 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बेरुत विस्फोट में यहां के करीब 2,060 रेस्टोरेंट और 163 होटल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Exit mobile version