Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के कहर से कैसे बचा रह गया थाईलैंड, जानिए क्या किया उपाय

कोरोना के कहर से बचा थाईलैंड

कोरोना के कहर से बचा थाईलैंड

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) जहां रुकने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं कई देश ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना का असर बहुत कम है। लेकिन उनमें से भी कुछ देश ऐसे है जहां कोरोना फैलने के बाद हालात पूरी तरह से काबू में हैं।

इनमें से एक देश है थाईलैंड है। जहा कोरोना का कहर काबू में है। पूरी दुनिया हैरान है कि आखिर थाईलैंड में कोरोना वायरस फैलने के बाद भी कोरोना कैसे खत्म हो गया।

अमिताभ बच्चन ने शेयर की जिंदगी की ‘चिंता और मुश्किलें

कोई नहीं जानता कि थाईलैंड कोरोना से कैसे बचने में कामयाब रहा और अब भी बचा हुआ है। सबसे चर्चित कारण बताया जा रहा है। थाईलैंड की संस्कृति जहां सोशल डिस्टेंसिंग उसका एक हिस्सा है। यहां एक दूसरे का नमस्कार मुद्रा में अभिवादन किया जाता है जिसे वहा पर वाई कहा जाता है। यहा लोग एक दूसरे से गले नहीं मिलते।

थाईलैंड की सफलता के बारे में एक और दलील यह भी दी जा रही है कि यहां के लोग बहुत जल्दी ही फेस मास्क को अपना लिए थे। इसके साथ ही यहां की चुस्त स्वास्थ्य व्यवस्था का भी इसमें बहुत बड़ा माना जा रहा है। इन दलीलों में लोगों के घर से बाहर रहने के तरीकों को भी शामिल किया जा रहा है।

मीकोंग नदी के आसपास के सभी देशों में कोरोना बेअसर ही रहा है। जहां थाईलैंड में कुल 3261 मामले ही दर्ज हुए हैं और केवल 58 मौतें हुई हैं। इनमें से 3100 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं वियतनाम में अब तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।

थाईलैंड में सबसे पहले जनवरी के महीने में पहला कोरोना संक्रमण का केस आया था जब एक वुहान से आया यात्री संक्रमित पाया गया था। इसके बाद दूसरी लहर मार्च में आई जब थाई बॉक्सिंग इवेंट में जापान, यूरोप और अमेरिका से लोग यहां आए। लेकिन मार्च के बाद लगे लॉकडाउन के बाद से हाल ही में आए मामले सारे विदेश से लौटे लोगों के हैं।

 

Exit mobile version