Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DU UG एडमिशन की दूसरी लिस्ट ऐसे करें चेक, जानें सीट सेव करने का तरीका

DU UG

DU UG

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन (DU UG) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सेकेंड लिस्ट का इंतजार जोरों से हो रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सेकेंड लिस्ट कल यानी 10 अगस्त 2023 को जारी हो सकती है. लिस्ट जारी होने के बाद छात्र admission.uod.ac.in पर अपनी सीट सेव कर सकेंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए नया पोर्टल लॉन्च हुआ है. डीयू में कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम पोर्टल यानी CSAS Portal के माध्यम से दाखिला दिया जा रहा है. इस पोर्टल पर सेकेंड लिस्ट जारी होगी. लिस्ट चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

DU UG Admission सेकेंड लिस्ट ऐसे चेक करें

– लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा.

– वेबसाइट की होम पेज पर ADMISSIONS 2023-24 के लिंक पर क्लिक करना होगाय

– इसके बाद Vacant Seats – Common Seat Allocation System UG Round 2 के लिंक पर जाएं.

– अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें.

– लॉगिन करते ही सीटों की लिस्ट खुल जाएगी.

– लिस्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले सकते हैं.

DU Admission के लिए सीट सेव करें

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU UG) की तरफ से जारी सेकेंड लिस्ट में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को 10 अगस्त से 13 अगस्त तक सीट सेव करना होगा. सीट सेव करने के लिए अलॉटेड सीटों को एक्सेप्ट करना होगा. उम्मीदवारों को 15 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी. इसके बाद डीयू खाली पड़ी सीटों पर एक लिस्ट 17 अगस्त 2023 को जारी करेगा.

इस दिन आ रहे है ‘जेलर’, दफ्तरों में छुट्टियों का ऐलान

बता दें कि सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट 1 अगस्त 2023 को जारी हुई थी. यूनिवर्सिटी की तरफ से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, पहले राउंड में 85,853 छात्रों को प्रोविजनल सीटें अलॉट की गई थीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि यूजी एडमिशन की प्रक्रिया तीन राउंड में पूरी होगी. इसे अलग अगर खाली सीटों की उपलब्धता रहती है तो सीट अलॉटमेंट के और राउंड पूरे किए जाएंगे.

Exit mobile version