जब तक आप किसी चीज को साफ सुथरा रखेंगे वो ज्यादा समय तक सुंदर दिखेगा। वहीं अगर आप साफ सफाई से नजरअंदार करते हैं तो कोई भी चीज जल्दी पुराना और खराब हो जाता है। किसी भी चीज को नया और उसकी चमक को बरकरार रखने के लिए उसकी साफ सफाई बेहद जरूरी है। ऐसा ही कुछ हाल हमारे हाथों में पहनी हुई चूड़ी, कंगन और अंगूठियों (Rings) का है। इसमें हर रोज आटा गूंथते वक्त आटा फंस जाते हैं। उसे हर रोज साफ नहीं कर पाने से ये डिजाइन्स में फंस जाते हैं, ऐसे में आज हम आपको इसे साफ करने के बढ़िया तरीके बताएंगे। वैसे तो चूड़ी कंगन को साफ करने के कई टिप्स और तरीके हैं। ऐसे में आज हम आपको इन्हें साफ करने के बेहद ही सिंपल तरीके बताएंगे। जिसे आप कभी भी बिना किसी परेशानी के अपना सकते हैं।
कैसे करें अंगूठी (Rings) और कंगन की सफाई
कंगन और अंगूठी की सफाई के लिए आप अंगूठी और कंगन को पानी में उबालना है।
इसके लिए एक स्टील के बर्तन में एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर या लिक्विड डालें साथ ही दो चम्मच सिरका भी मिलाएं। अब इसमें आपको अंगूठी और कंगन को डुबोकर 15-20 मिनट तक उबालना है।
जब कंगन और अंगूठी उबल जाए तो इसे बाहर निकाल कर ठंडा होने दें, फिर इसे टूथब्रश की मदद से रगड़कर साफ करना है।
जब चूड़ी कंगन से आटा निकल जाए तो एक बार फिर इसमें टूथ ब्रश से बाथरूम क्लीनर लगाएं और रगड़कर साफ करें।
इससे आपके कंगन और अंगूठी अच्छे से साफ हो जाएगी।
साधारण पानी और डिटर्जेंट से करें अंगूठी (Rings) की सफाई
आप अपने अंगूठी और चूड़ी कंगन को बिना किसी झंझट के भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने चूड़ी और कंगन को कुछ देर साधारण पानी में भिगोकर रखें।
अब एक से दो घंटे बाद इसमें टूथब्रशसे लिक्विड डिटर्जेंट लगाएं और रगड़कर इसकी सफाई कर लें। यह उन अंगूठी और कंगन के लिए है जिनमें धूल मिट्टी और आटा के अलावा और भी दूसरे गंदगी नहीं जमे हो।