मनी प्लांट (Money Plant) घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। मान्यता है की मनी प्लांट घर में लगाने से घर में बरकत बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाने से फाइनेंशियल सिचूऐशन सुधर सकती है। कई बार गलत तरीके से मनी प्लांट रखने पर नेगेटिव एनर्जी भी बढ़ सकती है। इसलिए आइए जानते हैं घर में मनी प्लांट को किस दिशा व तरीके से रखना शुभ माना जाता है-
मिट्टी में लगाएं:
अगर आप मिट्टी में मनी प्लांट (Money Plant) लगाना चाह रहे हैं तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। मिट्टी के गमले में मनी प्लांट लगाएं और एक ताम्बे का सिक्का पॉट में डाल दें। इससे धन हानि से बचेंगे और भाग्योदय भी होगा। वहीं, नाम और शोहरत कमाने के लिए लाल रंग के पॉट में मनी प्लांट लगाकर साउथ यानी दक्षिण दिशा में रखें।
मनी प्लांट (Money Plant) कैसे लगाएं:
मनी प्लांट (Money Plant) को पानी में भी उगाया जा सकता है। नीले रंग की बोतल या ट्रांसपेरेंट कलर के वास में पानी भरकर मनी प्लांट लगा दें। बोतल या वास को उत्तर की दिशा में रखें। अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को बेहतर बनाने के लिए इस बोतल या वास में एक चांदी का सिक्का डाल दें।
वहीं, अपने सामाजिक रिश्तों को सुधारने और मजबूत बनाने के लिए आप हरे रंग की बोतल या वास में पूरब की दिशा में मनी प्लांट लगाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप मनी प्लांट को पानी में रखकर घर के मंदिर में भी रख सकते हैं। बस यह ध्यान रखें की आपको पानी को रोज बदलना पड़ेगा और बोतल को हफ्ते में एक बार साफ जरूर करें।
ध्यान रखें: मनी प्लांट की बेल को नीचे की ओर न बढ़ने दें। इसे किसी रस्सी या ट्रेल की मदद से ऊपर के डायरेक्शन में प्लेस करें ताकि ये ऊपर की ओर बढ़े। ऊपर के डायरेक्शन में मनी प्लांट बढ़ना बेहद ही शुभ माना जाता है।