Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों के लिए घर पर ही बनाए ब्रेड पेस्ट्री, मिलेगा मार्केट जैसा टेस्ट

Bread Pastry

Bread Pastry

जब भी वीकेंड आता हैं तो बच्चों को अपने पेरेंट्स से आस होती हैं कि खाने में बाजार से कुछ स्पेशल मंगाया जाएगा या बनाया जाएगा। ऐसे में बच्चों के चहरे पर मुस्कान लाने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको ब्रेड पेस्ट्री (Bread Pastry) बनाने की Recipe के बारे में बताने जा रहे हैं। इस तरह आप इसे घर पर आसानी से बना सकेगी और बच्चों को खुश कर सकेंगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में…

ब्रेड पेस्ट्री (Bread Pastry) बनाने की सामग्री

ब्रेड स्लाइस – 4
रंगीन शूगर बॉल – 2 चम्मच
चीनी – 3 कप
व्हिप क्रीम – 1/3 कप
चेरी – 2
पानी -1/3 कप
चॉकलेट चिप्स – 25-30

ब्रेड पेस्ट्री (Bread Pastry) बनाने की विधि

– सबसे पहले फ्रिज में ठंडे बाउल में व्हिप क्रिम को पहले धीरे से 2 मिनट और फिर तेजी से 3 मिनट के लिए फेंट लें।
– अब एक कटोरी में चीनी को अच्छे से गोल कर एक शूगर सिरप बना लें।
– फिर ब्रेड को बीच में से और किनारे में से काट लें।
– ब्रेड को एक ट्रे में रख लें और उसके ऊपर शूगर सिरप अच्छे से लगा लें और फिर क्रीम की एक मोटी लेयर लगाकर उसको अच्छे से तैयार कर लें ।
– ऐसे ही 5 अलग – अलग ब्रेड पर लेयर लगा लें।
– सबसे आखिरी लेयर पर ब्रेड पर दोनों तरफ से क्रीम लगाकर पूरी तरह से कवर कर लें।
– आपकी ब्रेड पेस्ट्री (Bread Pastry)  बनकर तैयार है आप इसे चॉकलेट चिप्स, वेफ्रस से सजाकर सर्व कर सकते हैं।

Exit mobile version