घर में आमतौर पर कोई एक साधारण सब्जी बनाई जाती हैं, लेकिन जब कोई मेहमान आता हैं तो उनके लिए भोजन में विशेष व्यंजन बनाने की कोशिश की जाती हैं। लेकिन जब बात आती हैं कि सब्जी में क्या स्पेशल बनाया जाए, तो हम आज आपके लिए लेकर आए हैं मिक्स वेज ग्रेवी (Mix Veg Gravy) बनाने की रेसिपी।
मिक्स वेज ग्रेवी (Mix Veg Gravy) को बनाना आसान है और इसमें लगने वाली सामग्री आसानी से इकट्ठा हो जाती है। इसे बनाने में करीब 20 मिनट का समय लगता हैं। इसका लाजवाब स्वाद आपको उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगा। मेहमानों के लिए सब्जी के तौर पर मिक्स वेज ग्रेवी (Mix Veg Gravy) बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। जानते हैं इसकी रेसिपी।
मिक्स वेज ग्रेवी (Mix Veg Gravy) बनाने की सामग्री
पनीर क्यूब्स – 1 कटोरी
आलू कटे – 1 कटोरी
बीन्स – 1/2 कटोरी
मटर – 1/2 कटोरी
फूलगोभी – 1 कटोरी
टमाटर – 2
प्याज – 2
लहसुन – 5-6 कली
अदरक – 1 इंच टुकड़ा
काजू – 7-8
लाल मिर्च पाउडर – 2 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
तेल – 3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
मिक्स वेज ग्रेवी (Mix Veg Gravy) बनाने की विधि
मिक्स वेज ग्रेवी (Mix Veg Gravy) बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को लें और उसके पीस कर लें। इसके बाद आलू, प्याज, टमाटर, फूलगोभी के भी टुकड़े कर लें। अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटे प्याज को डालकर लाइट ब्राउऩ होने तक भूनें। इसमें कटा अदरक, लहसुन, काजू के टुकड़े भी डालें और उन्हें अच्छी तरह से फ्राई कर लें। इसके बाद इस मिश्रण में कटे टमाटर डालकर भूनें। जब टमाटर नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें और मसाले को ठंडा होने दें।
जब मसाला ठंडा हो जाए तो मिक्सी की मदद से इसका पेस्ट तैयार कर लें और पेस्ट को एक बर्तन में निकालकर अलग रखते जाएं। अब कड़ाही में जरूरत के मुताबिक तेल डालें और मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें मसाला पेस्ट डालकर भूनें। थोड़ी देर बाद मसाला ग्रेवी में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, जीरा पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें और भूनें।
ग्रेवी को 3-4 मिनट भूनने के बाद जब तेल छोड़ने लगे तो इसमें कटी हुई सब्जियां और पनीर डालें। करछी की मदद से सभी को ग्रेवी के साथ अच्छे से मिलाएं और पकने दें। इस दौरान जरूरत के हिसाब से ग्रेवी में पानी मिला दें। अब गैस की आंच धीमी करें और सब्जी को ढककर 10 मिनट तक पकने दें। बीच-बीच में करछी की मदद से सब्जी को चलाते रहें। सब्जी तैयार होने के बाद गैस बंद कर दें। आपकी स्वाद से भरी मिक्स वेज ग्रेवी (Mix Veg Gravy) बनकर तैयार हो गई है। इसे सर्व करने से पहले बारीक कटी हरी धनिया पत्ती से सजाएं। इसके बाद रोटी, पराठा या नान के साथ परोसें।