करवाचौथ ( Karwa Chauth) का त्यौहार हर सुहागन महिला के लिए बेहद खास होता है। महीने भर पहले से ही महिलाएं इसकी तैयारियों में जुट जाती हैं। क्या आउटफिट होना चाहिए, कैसी मेंहदी हो, कैसा हेयरस्टाइल हो सब कुछ पहले से ही डिसाइड होना शुरू हो जाता है। हो भी क्यों ना हर महिला चाहती है कि वो करवाचौथ पर सबसे सुंदर दिखे। ऐसे में ब्यूटी रूटीन पर अभी से ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है।
इस साल वैसे भी करवाचौथ ( Karwa Chauth) 20 अक्टूबर को है, यानी ठीक समय है जब आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और क्लियर बना सकती हैं। तो चलिए आज कुछ होम मेड फेस पैक और ड्रिंक्स के बारे में जानते हैं तो करवाचौथ तक आपको ऐसा ग्लो देंगे कि हर कोई आपके ग्लो को देखकर हैरान रह जाएगा।
तैयार करें ये मैजिकल फेस पैक
करवाचौथ ( Karwa Chauth) के मौके पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अभी से चेहरे पर खीरा, दही और शहद से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। खीरे में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो बेजान सी स्किन में भी जान डालने का काम करते हैं। शहद स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनता है और दही स्किन को मॉइश्चराइज रखती है। इस फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले एक खीरे को अच्छी तरह से धो कर, ब्लेंडर में उसका स्मूथ पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अब तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाकर लगभग 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से फेस वॉश करें और सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें। बेहतर परिणाम के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार चेहरे पर जरूर लगाएं।
ट्राई करें शहद और एलोवेरा फेसपैक
इस करवाचौथ ( Karwa Chauth) फेशियल जैसा निखार पाने के लिए आप शहद और एलोवेरा जेल से बना होममेड फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दोनों चीजों से बने फेस पैक को लगाने से चेहरे पर निखार तो आता ही है, साथ ही स्किन मॉइश्चराइज रहती है और कई स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर हो जाती हैं। इस फेस पैक तैयार को करने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच ऐलोवेरा जेल लें। अब इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें। आप चाहें तो इसमें कुछ कतरे नींबू का रस भी एड कर सकती हैं।
हालांकि अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई और सेंसेटिव है तब नींबू का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। अब तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें और सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें। हफ्ते में कम से कम 2 बार इस फेस पैक को लगाने से करवाचौथ तक आपकी स्किन एकदम चमक उठेगी।
चिया सीड्स ड्रिंक से लाएं चेहरे पर निखार
करवाचौथ ( Karwa Chauth) से पहले चेहरे पर निखार लाने के लिए आप चिया सीड्स ड्रिंक को भी अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती है। चिया सीड्स में विटामिन, मिनरल और ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। चिया सीड्स ड्रिंक को पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है, चेहरे की डलनेस दूर होती है और स्किन मॉइश्चराइज रहता है।
ड्रिंक तैयार करने के लिए एक गिलास पानी में एक छोटा चम्मच चिया सीड्स डालकर, रात भर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह इसमें आधा नींबू का रस और थोड़ा सा गुनगुना पानी मिलाकर मिक्स करें और पी जाएं। डेली सुबह खाली पेट इस ड्रिंक को पीने से करवाचौथ तक आपकी स्किन बिल्कुल चमक उठेगी।
रूटीन में शामिल करें हल्दी और अदरक से बनी ड्रिंक
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप हल्दी और अदरक से बनी ड्रिंक भी अपने रूटीन में एड कर सकती हैं। हल्दी और अदरक से बनी ड्रिंक पीने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। साथ ही ये ड्रिंक त्वचा के दाग- धब्बों को दूर कर के त्वचा में निखार लाती है। अदरक और हल्दी से बनी ड्रिंक में पाए जाने वाला बायोएक्टिव कंपाउड स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचाता है।
इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी डालकर, उसे उबालने के लिए रख दें। अब 1 इंच अदरक का टुकड़ा कूटकर खौलते हुए पानी में डाल दें। जब पानी की मात्रा आधी रह जाए तो उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और उबाल आने दें। इसके बाद पानी को छानकर इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें। रोजाना सुबह खाली पेट ही इस ड्रिंक को पिएं।