Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कम नींद लेने की आदत को इस तरीके से करें दूर

sleepl

sleeplessness

नींद न आना (sleeplessness)

एक सामान्य समस्या है जिसमे सोने की काफी कोशिश करने पर भी नींद नहीं आती है। इसकी वजह से दिन में थकान, टेंशन, सिर दर्द, चिड़चिड़ापन तथा काम में मन न लगने जैसी समस्याए होने लग जाती है। अनिद्रा (sleeplessness) की बीमारी दो तरह की होती है जो की एक्यूट और क्रोनिक है।

एक्यूट अनिंद्रा (sleeplessness) में व्यक्ति को कुछ दिनों या हफ्तों के लिए नींद नहीं आती है वही क्रोनिक अनिंद्रा कई महीनो या सालो तक हो सकती है। अनिद्रा (sleeplessness) होने की वजह है तनाव, चिंता, मानसिक परेशानी या विकार, कम नींद लेने की आदत, अनियमित जीवन आदि कारण होते है।

बाज़ार में बहुत सी दवाइया मिलती है लेकिन यह नींद तो ला देंगी पर इनका गलत असर शरीर पर पड़ता है। आज हम आपको घर के ही तरीको से नींद लेन के बारे में ही बताएँगे तो आइये जानते है इस बारे में…..

# रात में सोते समय कुछ भी मीठा खा ले क्योकि मीठा खाने से नींद भी अच्छी आती है।

# जायफल को घिसकर पलको पर लगाने से शीघ्र ही ही नींद आ जाती है। जायफल की तासीर ठन्डी होती है जो नींद लेने में सहायक है।

सेक्स लाइफ को हेल्दी बनाने के लिए एक चीज का करें सेवन

# पिपलामुल का चूर्ण 5-6 ग्राम गुड में मिलाकर खाने से मात्र एक ही सप्ताह में नींद न आने की समस्या को दूर किया जा सकता है।

# अनिंद्रा की अवस्था में सिर पर ठन्डे तेल की मालिश करने से अच्छी नींद लाना आसान हो जाता है।

# रात में सोने से पहले अंगूर या मिश्री को सेवन करे इससे सहज नींद आने लगा जाती है।

# सोने से पूर्व एक चम्मच मधु गिलास में डालकर पानी में मिलाकर पि जाये इससे नींद न आने की समस्या दूर होगी।

# रात को गुनगुना दूध पिए या फिर दूध से बनी खीर का सेवन करे, इससे अनिंद्रा की समस्या को दूर किया जा सकता है।

महिलाएं अपने प्रजनन स्वास्थ्य के सुधार के लिए अपनाएं ये तरीके

Exit mobile version