Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में पैरों के रुखेपन को ऐसे करें दूर, दिखेंगे बेहद खूबसूरत

पैरों में अगर रूखापन हो जाये तो पैर बेकार से दिखने लगते है. पैरों में नमी बनाये रखने के लिए कई तरह के उपाय करने पड़ते हैं ताकि हमारी खूबसूरती के साथ साथ पैर भी अच्छे से दिखाई दें. लेकिन कभी कभी सिर्फ क्रीम लगाना ही काफी नहीं होता. इसके लिए आपको कुछ टिप्स ऐसे अपनाने पड़ते हैं जिनसे आप पैरों की सुंदरता लौटा सकते है. आज ऐसी ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आने वाली हैं. हम आपको लिए एक ऐसा ही बैस्ट तरीका लेकर आए है, जिसका आपको काफी फायदा होगा.

 

बनाने के लिए जरूरी सामग्री:

1/4 कप कद्दू की प्यूरी

1/4 कप दही

1/4 चम्मच दालचीनी पाऊडर

लगाने का तरीका:

सबसे पहले कद्दू की प्यूरी में दालचीनी पाऊडर मिलाएं और फिक इसमें दही डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें. इसके बाद अपने पैरों को सादे पानी से साफ कर लें.

इस पेस्ट के फायदे:

कद्दू से स्किन पर चमक आती है और त्वचा स्मूद लगती है. कद्दू कोलेजन बढ़ा देता है और त्वचा को पौष्टिक तत्व प्रदान करता है. इसमें जिंक, विटामिन ए और सी, एंटीऑक्सिडेंट और विभिन्न एंजाइमों जैसे पोषक तत्व होते है.

दही में ऐसे बैक्टीरिया होते है, जो त्वचा पर मौजूद फंगल इंफैक्शन को दूर करते है.

दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की थकान को दूर करते है और उनमें चमक लाते है.

Exit mobile version