Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

HP Election: बीजेपी ने जारी किया दृष्टि पत्र, स्कूली बेटियों को मिलेगी ये सुविधा

sankalp patra

sankalp patra

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (HP Election) के लिए भाजपा ने रविवार को अपना दृष्टि पत्र (Drishti Patra) जारी कर दिया। इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दृष्टि पत्र जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दृष्टि पत्र में छात्राओं, महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है। कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली को लेकर कोई घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन इसका समाधान निकालने की बात कही गई है।

दृष्टि पत्र (Drishti Patra) में स्कूल जाने वाली बेटियों को साइकिल और कालेज छात्रों को स्कूटी देने का वादा किया गया है। इससे आठ लाख स्कूली बेटियों को सुविधा मिलेगी। इस योजना पर 500 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसके अलावा महिलाओं को होम स्टे सहित अन्य उद्यम शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त लोन देने के लिए 500 करोड़ रुपए का कॉर्प्स फंड बनाया जाएगा। इसी तरह युवाओं के लिए हिम स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी।

दृष्टि पत्र (Drishti Patra) में प्रदेश में पांच नए मेडिकल कालेज खोलने, आठ लाख लोगों को रोजगार देने, सभी गांवों को पीएम सड़क योजना से जोड़ने, धार्मिक पर्यटन स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ने, सेब कार्टन पर 12 फीसदी से अधिक जीएसटी को सरकार द्वारा वहन करने, सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने, 12 जिलों में बालिका छात्रावासों का निर्माण करने, हिम केयर कार्ड से कवर न होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए महिलाओं को स्त्री शक्ति कार्ड देने, 12वीं कक्षा में 5000 रैंक वाले छात्राओं को 2500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति देने, गरीब परिवार की 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल करने, देवी अन्नपूर्णा योजना से गरीब महिलाओं को 3 फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने, सीएम शगुन योजना में बीपीएल परिवारों को 31 हजार की जगहर 51 हजार रुपये देने, माता और नवजात की देखभाल के लिए महिलाओं को 25000 रुपये की राशि देने, और महिलाओं को होमस्टे चलाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणाएं की गई है।

Gola Gokarannath Bypoll Result: भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी को भारी बढ़त

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास के नाम पर कई कल्याणकारी योजनाएं लॉन्च की जाएगी। महिलाओं के लिए विशेषतौर से कई योजनाएं चलाई जाएंगी। महिला सशक्तिकरण पर 11 योजनाएं शुरू की जाएंगी। नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया। विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है। बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस संकल्प पत्र में 11 वचन हैं।

दृष्टि पत्र समिति के संयोजक डाक्टर सिकंदर ने बताया कि दृष्टि पत्र के लिए हर वर्ग के किसान, बागवान, महिला, युवा, सैनिक सभी वर्गों के सुझाव आनलाइन व ऑफलाइन मिलें हैं। इस तरह कुल 25 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं। इन सभी सुझावों को संकलित व अवलोकन के बाद अहम सुझावों को इस दृष्टि पत्र में समाहित किया गया है।

Exit mobile version