Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हर पेंसिल पर लिखा होता है HP, जानें इस शब्द का मतलब

Pencil

Pencil

सरकारी नौकरी (Government Job) पाने के लिए देश का युवा कई-कई सालों तक तैयारी करता है. इसके लिए वह हर रोज कई घंटों तक पढ़ाई करता है. अंग्रेजी से लेकर राजनीति विज्ञान तक, कोई भी ऐसा विषय नहीं होता है, जिसकी तैयारी नहीं की जाती है. जनरल नॉलेज भी एक ऐसा ही सब्जेक्ट है, जिसकी तैयारी के लिए उम्मीदवार अपना काफी वक्त लगाते हैं. लेकिन इसके बाद भी General Knowledge के कई सारे ऐसे सवाल होते हैं, जिनके जवाब लोगों को मालूम नहीं होते हैं. इस वजह से एग्जाम में मिलने वाले नंबरों पर भी इसका असर देखने को मिलता है.

दरअसल, जीके के सवाल उम्मीदवार से इसलिए पूछे जाते हैं, ताकि उसका प्रेजेंस ऑफ माइंड चेक किया जा सके. कई बार ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जो दिमाग चकराने वाले होते हैं. आइए ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जाना जाए, जो बेहद दिलचस्प तो हैं ही, साथ ही साथ ये आपके दिमाग को तेज करने में भी मदद करते हैं.

सवाल 1: किन देशों में एक भी रेलवे ट्रैक नहीं है?

जवाब: भूटान, साइप्रस, आइसलैंड, कुवैत, लीबिया जैसे देशों में एक भी रेलवे ट्रैक मौजूद नहीं है.

सवाल 2: किस जीव की हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती है?

जवाब: बाघ की हड्डियां सबसे ज्यादा मजबूत होती हैं.

सवाल 3: भारत में किस रस्सी से फांसी दी जाती है?

जवाब: भारत में मनीला रोप से अपराधियों को फांसी दी जाती है.

सवाल 4: ARMY की फुल फॉर्म क्या है?

जवाब: आर्मी की फुल फॉर्म Alert Regular Mobility Young होती है.

सवाल 5: रवींद्रनाथ टेगौर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रगान लिखा था?

जवाब: रवींद्रनाथ टेगौर ने भारत के अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा था.

देश को मिली पहली मुस्लिम फाइटर पायलट, सानिया मिर्जा ने बढ़ाया मिर्जापुर का मान

सवाल 6: इंसान की एक आंख का वजन कितना होता है?

जवाब: इंसान की एक आंख लगभग 28 ग्राम की होती है.

सवाल 7: सिर कटने के बाद भी जिंदा रहने वाला जीव कौन सा है?

जवाब: कॉकरोच ऐसा जीव, जो सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है.

सवाल 8: बकिंघम पैलेस कहां स्थित है?

जवाब: बकिंघम पैलेस ब्रिटेन के लंदन शहर में स्थित है.

गले में फंसा पेंसिल का छिलका, कक्षा एक की छात्रा ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

सवाल 9: गिलहरियों के लिए किस देश में ब्रिज बनाया गया है?

जवाब: यूरोपीय देश नीदरलैंड में गिलहरियों के लिए ब्रिज बनाया गया है.

सवाल 10: पेंसिल (Pencil) पर HB क्यों लिखा होता है?

जवाब: पेंसिल पर HB इसलिए लिखा जाता है, क्योंकि H का मतलब हार्डनेस, जबकि B का अर्थ ब्लैकनेस होता है.

Exit mobile version