नई दिल्ली| हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) धर्मशाला ने एचपीटीईटी परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक किया जा सकता है। आर्ट्स, मेडिकल, पंजाबी, उर्दू, जीबीटी, शास्त्री की परीक्षा तिथि जारी हो गई हैं।
शेड्यूल के मुताबिक एचपीटीईटी आर्ट्स, मेडिकल एग्जाम 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पंजाबी और उर्दू की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जेबीटी टीईटी और शास्त्री की परीक्षा 14 दिसंबर को और लैंग्वेज टीचर टीईटी के लिए परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 2.30 घंटे का समय मिलेगा।
MANIT में कैंपस प्लेसमेंट पर 20 लाख घट गया बेस्ट पैकेज
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वह hpbose.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले हिमाचल बोर्ड (hpbse) टीईटी की परीक्षाएं 26 जुलाई से 9 अगस्त तक और उससे पहले 25 से 28 अगस्त 2020 तक आयोजित होने वाली थीं।
आपको बता दें कि एचपीटीईटी की परीक्षा टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (नॉन – मेडिकल, टीजीटी (मेडिकल), लेंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी आर्ट्स टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी पंजाबी और टीईटी उर्दू के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होगी।