Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हृदय नारायण दीक्षित ने नवनिर्वाचित विधायक लकी यादव को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी

शपथ

लकी यादव ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शुक्रवार को यहां जौनपुर के मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक लकी यादव को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी।

श्री यादव ने अध्यक्ष, श्री दीक्षित के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ‘ एवं संसदीय दीपिका के अक्टूबर अंक की प्रति भेंट की।

इस वजह से एयरपोर्ट पर रोके गए थे क्रुणाल पांड्या

विधान सभा अध्यक्ष ने नव-निर्वाचित सदस्य विधान सभा को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे, अजीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव एवं नवनिर्वाचित सदस्य के पारिवारिक सदस्यों में ओम प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्यवेद यादव समेत कई अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version