Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हृदय नारायण दीक्षित ने निर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी

Oath ceremony

Oath ceremony

उत्तर प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न उपचुनाव में निर्वाचित दो विधायकों ने गुरूवार को विधान सभा में सदस्यता ग्रहण की।

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन के टण्डन हाल में उन्नाव के बांगरमऊ से नव-निर्वाचित विधायक श्रीकांत कटियार और कानपुर नगर के घाटमपुर से निर्वाचित उपेन्द्र नाथ पासवान को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात अपराधी संजय भाटी की 3.50 करोड़ की संपत्ति जब्त

दोनों विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली, स्वलिखित पुस्तक ‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ‘ एवं ‘संसदीय दीपिका’ के संविधान अंक की प्रति भेंट की।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और जीवन में यशस्वी हों तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

Exit mobile version