बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और विश्व में सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक है ॠतिक रोशन। वे अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में ख़बरें आ रही थी कि वे विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक करने वाले हैं। लेकिन अब खबर है कि ॠतिक इसको छोड़ने का मन बना रहे हैं। हालांकि विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक के मेकर्स ने शूटिंग की सारी तैयारियां लगभग फ़ाइनल कर ली थी और मई से शूटिंग शुरू भी होने वाली थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगे प्रतिबंधों के चलते शूटिंग शुरू नहीं हो पाई।
बता दे शुरूआत में ॠतिक रोशन भी विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को लेकर बहुत उत्साहित थे और उन्होंने तो इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक से ऐसा क्या कारण है जो उन्होंने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया।
बॉलीवुड की इन सेलिब्रिटीज ने आज लगवाई कोरोना वायरस की पहली डोज
खबरों में पता चला है कि ॠतिक, विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को हॉट स्टार की वेब सीरिज द नाइट मैनेजर के कारण छोड़ रहे हैं। इंडस्ट्री के विश्वस्त सूत्र ने हमें बताया कि, ॠतिक पहले अपने ओटीटी डेब्यू द नाइट मैनेजर की शूटिंग शुरू करने वाले थे। लेकिन इसके लंबे शूट शेड्यूल से वह काफ़ी परेशान हो गए और नतीजतन उनके पास डेट्स का भी इश्यू क्रिएट हो गया जिसके चलते उन्होंने इसे छोड़ दिया। “ॠतिक ने द नाइट मैनेजर के हिंदी वर्जन को करने का फ़ैसला किया लेकिन फ़िर इसे छोड़ दिया और इसकी डेट्स को विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक को दे दी। लेकिन फ़िर उन्होंने इसे भी छोड़ने का मन बना लिया।”