मुंबई। इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रहे फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर से अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे।
सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई तस्वीरें एवं वीडियो वायरल हो रही है। दोनों अब अक्सर पब्लिकली भी खुलकर सामने आने लगे हैं और कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ऋतिक-सबा को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे की तारीफ़ें करते नजर आते हैं।
फैशन डिजाइनिंग में बनाना है फ्यूचर, तो इन टॉप कॉलेज में लें एडमिशन
सबा आजाद एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बैंड का हिस्सा भी हैं, जिसे इमाद शाह चलाते हैं। सबा जल्द ही फिल्म मिनिमम में नजर आएंगी। वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर में अभिनय करते नजर आएंगे।