हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो 31 जनवरी को आयोजित होने जा रही परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, अब अपने कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ ही एग्जाम हॉल में एंट्री दी जाएगी.
परीक्षा 31 जनवरी 2021 को शाम 03:00 बजे से शाम के सेशन में आयोजित की जाएगी. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 01:00 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.
UPNRHM 2021 ने जारी की आंसर की, upnrhm.gov.in से करें डाउनलोड
एग्जाम सेंटर की जानकारी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी निर्देश पहले ही चेक कर लें तथा परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
परीक्षा 90 नंबरों की होगी. 90 मिनट की अवधि के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और प्रासंगिक विषय, इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर,हरियाणा का भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, एवं संस्कृति से सवाल होंगे. सभी सवाल 1-1 नंबर के होंगे.
RBI के ग्रेड-बी ऑफिसर्स के लिए 28 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें पूरी डिटेल
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को राज्य में फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती दी जाएगी.