हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में पीजीटी शिक्षक भर्ती में आवेदन का मौका तलाश करे रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। एचएसएससी ने 534 पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए 16 फरवरी 2021 से 03 मार्च 2021 के दौरान चली आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
एचएसएससी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2021 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब 18 मार्च तक पीजीटी शिक्षक के पदों के लिए ऑवेदन कर सकते हैं।
एचएसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी ताजा नोटिस के अनुसार यह भर्ती हरियाणा के माध्यिमिक शिक्षा विभाग (पीजीटी संस्कृत) एसईएस-II (ग्रुप बी सर्विसेस) के तहत की जा रही है। अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भर्ती विज्ञापन संख्या -01/2021 के आवेदन की अंतिम तिथि 18-03-2021 तक बढ़ा दी गई है।
Uttarakhand Shikshak Bharti: NIOS से डीएलएड वालों को शिक्षक भर्ती में मौका
यहां दिए यूआरएल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 18 मार्च को शाम 5 बजे के बाद यह लिंक काम करना बंद कर देगा।
इसके साथ ही आयोग ने आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 22-03-2021 कर दी है।