बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2022 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार, दिसंबर 2022 में आयोजित हुई हरियाणा टीईटी 2022 की लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या haryanatet.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2022 लेवल 1 (पीआरटी) में कुल 15.83 फीसदी (कुल 50,549), दूसरे लेवल (टीजीटी) में 16.46 फीसदी (कुल 1,27,969) और लेवल 3 (पीजीटी) में 9.85 फीसदी (कुल 8,162)परीक्षार्थी पास हुए हैं. लिखित परीक्षा 3 और 4 दिसंबर को आयोजित की गई थी जबकि हरियाणा टीईटी की उत्तर कुंजी (Answer Key) 5 दिसंबर को जारी की गई थी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें HTET Result
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘HTET Result 2022‘ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: हरियाणा टीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
IBPS SO प्री का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि HTET, हरियाणा में शिक्षकों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा है. जो उम्मीदवार एचटीईटी पेपर I को पास करते हैं, वे कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ने के लिए पात्र होते हैं यानी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पास करने वाले 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के पात्र होंगे. तीनों कैटेगरीज के लिए योग्यता नियम समान रहेंगे.