बलिया-लखनऊ हाईवे पर रविवार की सुबह बेकाबू ट्रेलर ने तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।
हादसे के बाद भाग रहा ट्रेलर सरपतहां क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर बाजार के पास पलट गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना से गुस्साए लोगों ने करीब तीन घंटे तक हाईवे जाम कर दिया।
जौनपुर जिले के शाहगंज में आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे आजमगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने छिड़वा भादी गांव निवासी गौरा देवी (50) पत्नी नंदलाल प्रजापति को सड़क पार करते समय रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने ट्रेलर की गति बढ़ा दी।
कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- अब मैं आराम करना चाहता हूं
भागने की कोशिश में चालक ने सब्जी मंडी से ठेले पर सब्जी लादकर जा रहे सिनोद (30) निवासी छिड़वा भादी को भी चपेट में ले लिया। उसे गंभीर चोर्टें आइं। उधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर लखनऊ-बलिया राजमार्ग जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ अंकित कुमार व प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसी ट्रेलर ने सराय मोहिद्दीनपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप साइकिल से मजदूरी करने शाहगंज की ओर जा रहे सराय मोहिद्दीनपुर गांव निवासी रहमान (50) को भी कुचल दिया और इसके बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।
किसान समर्थन में समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार
सरपतहां पुलिस ने ट्रेलर चालक पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। यहां भी ग्रामीणों ने कुछ देर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।