Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 13 लोगों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल

accident

accident

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास रविवार सुबह बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घायलों को गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। इस हादसे से बचने वालों में चारों बच्चे हैं, लेकिन उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आधार कार्ड्स और फोन नंबरों से इनकी और जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है।

कुरनूल के पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में 18 लोग सवार थे। यह हादसा कुरनूल से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मदापुरम के पास वेलदुर्ती मंडल में रविवार तड़के 4 बजे हुआ। इस दुर्घटना में ड्राइवर की भी मौत हो गई।

परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मिनी बस में सवार 18 लोग चित्तूर जिले में मदनापल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज़ रफ्तार से बस रोड डिवाइडर पर टकरा गई और फिर उछल कर दूसरी तरफ से आ रही लॉरी में टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि लोगों की लाश अंदर इस कदर फंस गई थी कि उन्हें निकालने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ा।

Exit mobile version