Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिंपल यादव के रोड़ शो में उमड़ी भारी भीड़, बोलीं- ‘नेताजी’ की है ये लड़ाई

Dimple Yadav

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के रोड-शो में जसवंतनगर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी और महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने जोश खरोश के साथ उनके जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें अपने समर्थन का भरोसा दिलाया।

मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए श्रीमती यादव ने कहा कि यह पहला चुनाव है जब नेताजी हमारे बीच नहीं है। यह लड़ाई नेताजी की है। पूरा विश्वास है सभी 05 दिसम्बर को नेताजी के सम्मान में साइकिल का बटन दबाएंगे। यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रीमती यादव ने कहा कि मैनपुरी क्षेत्र का विकास नेताजी के कार्यकाल में हुआ था। जनता अपनी समस्याओं का समाधान चाहती है। आज पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सभी महंगे है। बिजली की दिक्कत है। महिलाएं महंगाई से सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। गांवों में युवाओं के पास नौकरी नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीतने के बाद वह क्षेत्र का विकास कराएंगी।

सपा प्रत्याशी पिछले दस दिनों से लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त रही हैं। पूरे लोकसभा क्षेत्र में नेताजी मुलायम सिंह यादव की सहानुभूति लहर चल रही है। इस लोकसभा क्षेत्र से नेताजी के गहरे रिश्ते रहे हैं। शायद ही कोई हो जिसके पास नेताजी की यादें न हो। इस तरह यह चुनाव भावनात्मक हो गया है और जनता को श्रीमती यादव के प्रति भी बहुत सम्मान है।

‘सोमवार को मेरी मां का निधन होने वाला है, मुझे छुट्टी दी जाए’, टीचर्स के आवेदन हो रहे वायरल

श्रीमती यादव का रोड-शो लघुपुरा तिराहा से प्रारंभ होकर नदी का पुल, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, श्रीकृष्ण मार्केट, बस स्टैंड, एनएच-2, से होते हुए पप्पू आरा मशीन छिमरा पर जाकर समाप्त हुआ। श्री आदित्य यादव और श्री अंशुल यादव लगातार रोड-शो में शामिल रहे।

Exit mobile version