पाकिस्तान के लाहौर में अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Lahore Airport) पर शनिवार को भीषण आग लग गई है, जिसके बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं हैं। सूत्रों के मुताबिक लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी सेना का एक विमान उतर रहा था, तभी उसके एक टायर में आग लग गई। ये हादसा सुबह के करीब 10 बजे हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंची। घटना की वजह से रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
इस हादसे के बाद यात्रियों कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है, हालांकि इस हादसे में किसी हताहत की खबर नहीं है। मौके से आई तस्वीरों में एयरपोर्ट पर धुआ देखा जा सकता है, इसके अलावा लोगों में अफरा-तफरी का महौल देखा गया है।
अभी इस बारे में कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है कि एयरपोर्ट (Lahore Airport) पर सामान्य तौर पर उड़ान कबसे उड़ान भरना शुरू करेंगी, जिसकी वजह से हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अब भारत की बहू हूं, मुझे वापस न भेजे…, सीमा हैदर ने पीएम मोदी-सीएम योगी से लगाई गुहार
खबरों की माने तो लाहौर हवाई अड्डे (Lahore Airport) ने ऐलान किया है कि फिलहाल कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी और जिन उड़ानों को उतरना था, उन्हें भी अपना मार्ग बदलने और दूसरे जगह जाने का आदेश दिया गया है। बता दें कि यह अभी भी नहीं पता चला है कि विमान के पहियों में आग कैसे लगी। हालांकि हादसे की जांच जारी है।