Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाइटक्लब में लाइव शो के दौरान लगी भीषण आग, 50 लोगों की दर्दनाक मौत

Huge fire breaks out at Pulse nightclub

Huge fire breaks out at Pulse nightclub

उत्तरी मैसेडोनिया के कोसानी में स्थित एक लोकप्रिय पल्स नाइटक्लब (Pulse Nightclub) में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत होने की आशंका है। यह नाइटक्लब राजधानी स्कॉप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। आग रविवार तड़के लगी, जब मशहूर हिप-हॉप कपल ADN लाइव परफॉरमेंस दे रही थीं।

एडीएन के परफॉरमेंस को देखने के लिए लगभग 1,500 लोग इकट्ठा हुए थे। वहीं आग लगने के बाद कुछ ही घंटों में पूरे क्लब में तेजी से फैल गई। माना जा रहा है कि आग पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से लगी होगी। इसका इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए किया जाता है, जिससे चिंगारियां निकलती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नाइटक्लब (Pulse Nightclub) को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है, जबकि घना धुआं रात के समय आसमान में देखा गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, 50 से अधिक लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि अधिकारियों द्वारा मौतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

पाकिस्तान के लिए कहर बना BLA, सेना के काफिले पर हमला, 90 जवानों की मौत का दावा

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरो टेक्निक इफेक्ट्स से यह आग लगी हो सकती है। फुटेज में मंच से चिंगारियां निकलते हुए दिखाई दे रही हैं, जिससे छत में आग लगी और तेजी से पूरे क्लब में आग फैल गई। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आग ADN के लाइव शो के दौरान लगभग 02:00 बजे लगी।

Exit mobile version