Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, 10 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक

fire breaks out in electronic showroom

fire breaks out in electronic showroom

अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना इलाके में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Electronic Showroom) में आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकानदार का करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

मुसाफिरखाना कोतवाली इलाके के कस्बा इसौली रोड पर मोहम्मद इरफान का इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Electronic Showroom) है। जिसमें वो पंखे, केबल और इलेक्ट्रिक सामानों का व्यवसाय करते हैं। देर शाम इरफान दुकान बंद कर घर चले गए।

देर रात करीब 12 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं और आग की लपटों को निकलता देख आसपास के दुकानदारों ने इरफान को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही इरफान मौके पर पहुंचे और किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से शटर को उठाया और देखा तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

कुख्यात शराब माफिया की गोली मारकर हत्या, जमानत पर आया था बाहर

घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देने के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से दुकानदार का करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

Exit mobile version