लखनऊ। लखनऊ में शनिवार की सुबह लेखराज मेट्रो स्टेशन के बगल में आग (Fire) की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस विभाग को सूचित किया। मेट्रो स्टेशन के नजदीक आग की सूचना पाते ही इंदिरा नगर, हजरतगंज फायर सर्विस स्टेशन से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी।
जानकारी के मुताबिक, मेट्रो स्टेशन के नीचे से शक्ति नगर ढाल मार्ग पर फर्नीचर की दुकान (Furniture Shop) में सुबह 10 बजे के करीब आग लगी। आग लगने के कुछ मिनटों के भीतर ही लपटें उठने लगी और फैलने से माहौल बदल गया। आग बढ़ती देख उधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरी दिशा में गुजारा गया।
लोगों ने घटना की सूचना दमकल को दी। दुकानदार भी आग (Fire) पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। मगर आग और भड़कती चली गई। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 10 गाड़ियों से ढाई घंटे में आग (Furniture Shop) पर काबू पाया।
अचानक अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, इस दर्द से हुए बेहाल
संजीव के मुताबिक हादसे के कारण उनका पांच लाख का नुकसान हो गया। एफएसओ इंदिरा नगर शत्रुघ्न के मुताबिक शोरूम में आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।