Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लिथियम बैटरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नौ लोगों की मौत

Lithium Battery Factory

Lithium Battery Factory

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के समीप लिथियम बैटरी (Lithium Battery Factory) बनाने वाली फैक्टरी में सोमवार को आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी, चार घायल हो गए तथा 15 अन्य लापता हैं। खबरों के अनुसार,सियोल के दक्षिणी क्षेत्र ह्वासोंग शहर में स्थित फैक्ट्री (Lithium Battery Factory) में आग लगने से पहले एक व्यक्ति की मौत होने तथा चार अन्य के घायल होने की सूचना मिली थी।

खबरों के अनुसार, स्थानीय अग्निशमन अधिकारी किम जिन-यंग ने एक टेलीविज़न ब्रीफिंग में बताया कि बचावकर्मियों ने बाद में कारखाने से आठ और शव निकाले।मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

किम ने पहले बताया था कि ज्यादातर लापता लोग विदेशी नागरिक हैं जिनमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लापता लोगों के मोबाइल फोन के सिग्नल फैक्ट्री (Lithium Battery Factory) की दूसरी मंजिल से आने का पता चला है।

आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। किम ने बताया कि आग लगने के समय फैक्टरी में कुल 102 लोग काम कर रहे थे।

Exit mobile version