भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan State Secretariat) में शनिवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के काम में जुट हुई हैं। लेकिन आग पर काबू न पाते देख अब भारतीय सेना के जवानों की मदद ली जा रही है। सेना के जवान अपनी दमकल गाड़ियां लेकर वल्लभ भवन पहुंचे हैं। सचिवालय की तीसरी मंजिल पर आग लगी है। बता दें कि सतपुड़ा भवन के बाद सरकार की सबसे महत्वपूर्ण इमारत में भीषण आग लगी है।
राजधानी के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय (Vallabh Bhawan State Secretariat) में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर मैंने मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है।
घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाएगी। मुझे यह भी बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो… मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।
समुद्री कछुए का मांस खाने से आठ बच्चों की मौत, मचा हड़कंप
जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है। दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है।
चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है। SDRF की टीम अंदर गई हुई है। अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।