गुजरात के भरूच में एक कोविड अस्पताल में आग लगने की खबर है। आग की चपेट में आने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब साढ़े 12 बजे लगी। पटेल वेलफेयर अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा ने बताया कि आईसीयू वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण अस्पताल में आग लग गई। अस्पताल में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता और मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जाता तब तक हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी थी।
Gujarat| Fire breaks out at a COVID-19 care centre in Bharuch. Affected patients are being shifted to nearby hospitals. Details awaited. pic.twitter.com/pq88J0eRXY
— ANI (@ANI) April 30, 2021
मृतकों में 12 मरीज और 2 नर्स शामिल हैं, वहीं अन्य मृतकों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। जिस समय अस्पताल में आग लगी उस वक्त वहां पर 58 मरीज भर्ती थे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल की जांच की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
बता दें अस्पताल में आग लगने के बाद वहां मौजूद मरीजों को किसी तरह से बाहर निकाला गया और नजदकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में कई पेशेंट्स आ गए। प्रारंभिक जांच में लगता है कि आईसीयू वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी लेकिन अभी भी जांच जारी है।